• उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि का जागरुकता का प्रयास
    झांसी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने इस जनवरी सत्र से अनुच्छेद ३७०, ३५ए के साथ सीएए पर जागरूकता पाठ्यक्रम शुरू किया है। दोनों कानून पर समाज और समय की आवश्यकता को देखते हुये इस विश्वविद्यालय द्वारा यह जागरूकता पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय केन्द्र समन्वयक रेखा त्रिपाठी ने बताया है कि इसमें किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी सिर्फ असाइनमेंट जमा करना होगा। इसका शुल्क ५०० रुपए रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह देश का पहला विश्वविद्यालय है जो इस प्रकार के ज्वलंत विषयों के माध्यम से समाज को जागरूककरने का प्रयास कर रहा है। इच्छुक व्यक्ति, छात्र-छात्राएं इस पाठयक्रम में दाखिला ले सकते है। इस कोर्स का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सीएए इस कानून के बारे में सही तरीके से जान सके। इसका विरोध जायज है कितना नहीं इस भ्रम से निकलने में समाज के लिए मददगार साबित होगा।