झांसी। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की यात्री सुविधा समिति के झांसी स्टेशन के निरीक्षण को लेकर स्टेशन को चकाचक करने के साथ ही यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों के नेतृत्व में टीम रात-दिन एक किए हुए है।
गौरतलब है कि यात्री सुविधा समिति रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की टीम १२ जनवरी को झांसी आएगी। यह समिति १३ जनवरी को झांसी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी। निरीक्षण के बाद समिति द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभा कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक में भाग लेकर चर्चा करेगी। इस समिति का नेतृत्व परशुराम महंतो पीएस/चेयरमैन/पीएसी कर रहे हैं जबकि इसमें सदस्य के रूप में डॉ. अजीत कुमार, हिमांद्री बल, भजन लाल शर्मा शामिल हैं।