झांसी। माह नवम्बर 2020 में दूसरे चक्र में 21 से 30 नवंबर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आवंटित गेहूं एवं चना की मात्रा का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। इसके तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर 2020 में 03 किग्रा0 गेेहूं एवं 02 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट के स्थानन पर 05 किग्रा0 गेहूं का वितरण प्रति यूनिट की दर से नि:शुल्कि किया जायेगा। अन्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 01 किग्रा चना प्रति राशन कार्ड की दर से नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न् योजना का अन्तिम चरण होने के कारण इस वितरण चक्र में पोर्टबिल्टीं सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। ई-पॉस से वितरण के समय प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाईजर/साबुन/पानी रखा जायेगा और हस्तप्रक्षालन के उपरांत ही ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जायेगा। कार्डधारकों एवं उचित दर विक्रेताओं के द्वारा दो उपभोक्ताओं के बीच कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जायेगी।