झांसी। शुक्रवार को अमृतसर से नांदेड जाने वाली 02716 सचखंड एक्सप्रेस दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आ रही थी। इस दौरान रास्ते में दो पटरियों के बीच बेल्डिंग को मजबूती देने वाली जोगल प्लेट टूट कर इंजन से तीसरी बोगी के नीचे इलेक्ट्रिक बाक्स में जाकर फंस गई। इसके चलते बिजली के तार क्षतिग्रस्त होने से पीछे के कोचों में करंट जाना बंद हो गया। इससे कोचों में पंखे, लाइट आदि व मोबाइल फोन की चर्जिंग आदि बंद हो गयी। काफी देर तक यह स्थिति रहने से परेशान यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस पर कर्मचारियों ने आगरा व धौलपुर स्टेशन पर फाल्ट तलाशने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मुरैना स्टेशन पर जांच के दौरान गैंगमैन को इलेक्ट्रिक बाक्स में फंसी जोगल प्लेट दिखाई दे गई। इसके बाद कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद जोगल प्लेट को बाहर निकाला और प्रभावित कोचों के करंट को सामान्य बनाया। ट्रेन के झांसी आने पर मामले की जांच पड़ताल कर ज्वाइंट रिपोर्ट तैयार की गई।

कोच की टूटी स्प्रिंग से गई पंजाब मेल 
शनिवार को दोपहर 2.17 बजे झांसी आई मुंबई से फिरोजपुर जा रही पंजाब मेल जब प्लेटफार्म में प्रवेश कर रही थी, तभी निरीक्षण के दौरान सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों ने बी 6 कोच के नीचे प्राइमरी स्प्रिंग को टूटा देखा। स्प्रिंग को तुरंत सुधारना संभव नहीं था इस कारण ट्रेन को अंतिम स्टेशन तक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ले जाने के निर्देश के साथ आगे के लिए रवाना किया गया।