झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र के बंगलाघाट निवासी मनरेगा में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) का अपहरण हो गया। वह बुधवार की सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। वह जालौन के पिरौना में तैनात है। देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने फोन मिलाया तो बंद मिला। खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया है कि थानाा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंगला घाट निवासी हरीशंकर वर्तमान में जालौन जिले के पिरौना में मनरेगा में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। हरीशंकर ड्यूटी पर जाने के लिए प्रतिदिन अपने घर से बाइक से बस स्टैंड पहुंचकर एक मित्र के यहां बाइक खड़ी करने के बाद बस से पिरौना जाते हैं। बुधवार की सुबह वह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात नहीं लौटे। मोबाइल स्विच ऑफ बताने पर परिजन चिंतित हो गए। रात भर खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका। पूछताछ में पता चला कि वह पिरौना ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे। इससे परिजन किसी अनहोनी की आशंकाओं से घबरा गये। बृहस्पतिवार को हरीशंकर के भाई बृजेंद्र कुमार की लिखित सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पता चला है कि पुलिस ने घर से लेकर बस स्टैंड तक जांच कर उस स्थान का पता लगाने की कोशिश की जहां जेेई अपनी बाइक रखता था, लेकिन पता नहीं चल सका। इसकी जानकारी परिजन भी नहीं बता सके। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी है।
झांसी में ही मिल रही लोकेशन : पुलिस द्वारा जेई के मोबाइल फोन की लोकेशन पता की। इस पर बुधवार सुबह उनकी लोकेशन महेंद्रपुरी कॉलोनी में मिली। इस बारे में परिजनों ने बताया कि वहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। पुलिस ने रिश्तेदार के यहां पहुंचकर छानबीन की, यहां पता चला कि वह सुबह नौ बजे कुछ देर के लिए आए थे और फिर वापस चले गए। इसी बीच सुबह 11 बजे उसकी लोकेशन पानी वाली धर्मशाला के पास मिली। पुलिस व परिजनों ने पानी वाली धर्मशाला के पास पहुंचकर खोजबीन की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले पर सुुुुराग नहीं लगा।