– पकड़ा गया हत्यारा, लूटे आभूषण बरामद

झांसी। जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डड़िया पुरा में निर्माणाधीन भवन परिसर में 16/17 फरवरी की रात वृद्धा के साथ बलात्कार की कोशिश में हत्या जैसी हैवानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले नशेड़ी 35 वर्षीय हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अंंधे कत्ल का अनावरण कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अदद टॉप्स पीली धातु व एक अदद नाक की कील बरामद की है।

गौरतलब है कि थाना कोतवाली इलाके के बड़ागांव गेट बाहर डड़ियापुरा क्षेत्र में रहने वाली वृद्धा रामरति की संदिग्ध अवस्था में निर्माणाधीन भवन परिसर में ईंटों की अस्थाई चारदीवारी में मिली थी। मृतका के कपड़े अस्त व्यस्त व कुछ आभूषण गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की वजह और कातिल की तलाश में जुट गई थी। वृद्धा की मौत दम घुटने से होना उजागर हुई थी।
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। इनके आधार पर पुलिस ने और 35 वर्षीय बालकिशन पुत्र काशीराम निवासी डड़ियापुुुरा देवलाल चौबे को अखाड़ा को गिरफ्तार कर वृद्धा से लूूूूटे गये सोने के टॉप्स व नाक की कील को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बालकिशन शराब का आदि था। घटना की रात अधिक नशे की झोंक में उसने निर्माणाधीन भवन परिसर में घुस कर सो रही वृद्धा से बलात्कार का प्रयास किया, किंतु वृद्धा के प्रबल विरोध पर कामान्ध बालकिशन ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और उसके दो आभूषण (टॉप्स व नाक की कील) लेेकर रफूचक्कर हो गया।