झांसी। 10 दिसंबर को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के बैंकिंग, अर्थशास्त्र और वित्त विभाग में मनाया गया मानव अधिकार दिवस , जिसमें Bcom(H) और BA (H) सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया , और छात्र-छात्राओं ने अपनी कला के जरिए मानव अधिकार के तमाम पहलु साझा किये , और साथ में छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के LAW DEPARTMENT से डॉ प्रमोद गुप्ता और बैंकिंग, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर C•B• सिंह ने छात्रों को मानव अधिकार दिवस का मतलब और मानवों के अधिकार और समाज में हो रहे महिलाओं के उत्पीड़न और दहेज प्रथा जैसे विषयों पर चर्चा की,और जागरूक मानव बनने की अपील की।

इस दौरान डॉ शिल्पा मिश्रा , डॉ गजाला अहमद , डॉ ईरा तिवारी , डॉ अंकिता जैस्मिन लाल , डॉ शंभूनाथ सिंह , डॉ अतुल गोयल , डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ राधिका चौधरी, डॉ फुरकान मलिक, डॉ अमिताभ गौतम, गोरी जी आदि मौजूद रहे।