झांसी। उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष रामतीर्थ सिंघल के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार व्दारा उद्यमियों व व्यापारियों पर विना जांच के किसी की शिकायत पर या किसी सन्देह के आधार पर हो रही एफआईआर पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। अब जांच होने के बाद ठोस सबूत के आधार ही एफआईआर होगी। प्रदेश सरकार के इस निर्णय का उ प्र उद्योग व्यापार ने स्वागत किया और आशा व्यक्त की इससे निश्चित ही व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न रुकेगा।
महानगर अध्यक्ष बृजबिहारी सोनी ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों व आम जनता के हितों में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ व व्यापार बन्धु का गठन किया और हर माह व्यापारियों के साथ बैठक करने तथा हर सप्ताह तहसील दिवस, थाना दिवस को समय समय पर जन सुनवाई होती है व्यापारी व सरकार द्वारा आम जनता व व्यापारी समाज निश्चित ही लाभांवित होगा।

जयकिशन प्रेमानी ने कहा कि सरकार ने जनहित में न्याय पाने के लिये क ई पोर्टल खोले उन पर सीधी शिकायत करने पर कार्यवाही होती है वास्तव में प्रदेश सरकार व जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बधाई के पात्र है। बैठक मे प्रदेश युवा अध्यक्ष जीतू सोनी, युवा जिला अध्यक्ष आदर्श गुप्ता, जिला महामंत्री नितिन सरागवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, अनूप सहगल, प्रदीप त्रिपाठी, कंचन आहूजा, रजनी गुप्ता, जिला महामंत्री पुनीत अग्रवाल मुड़िया, संतोष खरेला भगवान दास बरसानी, राजेन्द्र प्रजापति, रिंकू महाराज आदि उपस्थिति रहे। आभार महामंत्री जयकिशन व अनुज मुड़िया ने प्रकट किया।