– विस क्षे़त्र के लोगों ने तिलक लगा कर दिया आर्शीवाद

झांसी। बबीना विधानसभा सीट पर भले कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है, किंतु भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा द्वारा किए गए विकास कार्यों का उपहार जनमानस विजयी भव के आशीर्वाद के रूप में देने को आतुर है। भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक केपी राजपूत ने भी जहां अपने समर्थकों के साथ एक तरफा माहौल बनाना शुरू कर दिया है वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की कई टोलियां डोर-टू डोर जनसम्पर्क कर भारी मतों से भाजपा की जीत आसान बनाने में जुटी हुई हैं।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक राजीव सिंह पारीछा की उपलब्धियों को देखते हुए दुबारा बबीना विधानसभा उम्मीदवार घोषित किया तब से समर्थकों के हौंसले बुलंद हैं। भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर लोगों को भाजपा से जोड़ने व प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने में जुटे हुए हैं।

इसी क्रम में विधायक राजीव सिंह पारीक्षा का क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान कार्यकर्ताओं के साथ साथ समर्थकों ने स्वयं अपने हाथों में ले लिया है। सभी वर्गों का स्नेही आशीर्वाद राजीव को मिलना शुरू हो गया है। इसका प्रमाण क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। आम जन में परिवार के सदस्य के रूप में उनकी छवि दिखाई दे रही है। इसके पीछे उनकी सहज उपलब्धता व समस्याओं के समाधान हेतु की गई कोशिशों का पिटारा है।

जन संपर्क में पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य गोविन्द रायकवार, बृजेन्द्र राजपूत, जगदीश कुशवाहा, अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज झडखारिया, योगेन्द्र राजपूत, महीपत यादव, अमर सिंह कुशवाहा, अरविंद राजपूत, पलंिवंदर नन्दा, मनोज श्रीवास, अनिरूद दुबे, रूपेश नायक, राहुल राजपूत, रामलला महाराज, नरेश, संतोष खरे, बनवाली साहू, विनोद नायक, जयदेव पुरोहित, सोनू सिकरवार, विनय वाल्मीक, अंकित बग्ग्न, सत्यवीर राजपूत, जगतसिंह राजपूत,दीपचन्द्र पाल बन्डा, बलवीर पाल, राजेश पाल, जयपाल राजपूत, रवि रायकवार, हनी साहू, बंटी रायकवार, संजू राय आदि ने अपने चहते विधायक राजीव पारीछा आदि ने समर्थकों के साथ राजीव पारीछा को भारी मतों से जिताने के लिये जमीनी स्तर पर जनसंपर्क करने शुरू कर दिया है। उधर, देर शाम बबीना के विभिन्न क्षेत्रों से आये किसानोें ने अपने विधायक राजीव पारीछा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। बुजुर्ग किसानोें और माताओं ने राजीव को तिलक लगाकर विजयश्री का आर्शीवाद दिया।