अहमदाबाद से अयोध्या जा रहा था परिवार, रास्ते में दम टूटा 

झांसी। अहमदाबाद से चल कर बनारस जा रही 9167 साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में एक व्यक्ति का शव उसकी पत्नी व दो बच्चों के साथ लगभग 12 घंटे सफर करता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। झांसी स्टेशन पर शव को उतार लिया गया।

दरअसल, अयोध्या के थाना इनायत नगर के मझलाई निवासी 36 वर्षीय रामकुमार अहमदाबाद में काम करता था और अपनी पत्नी प्रेमा व दो बच्चों के साथ रहता था। रामकुमार को तबियत बिगड़ने पर उसकी पत्नी, बच्चे व दोस्त 9167 साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच नंबर एस-6 में सीट नंबर 43, 44, 45 पर सवार होकर अयोध्या जा रहे थे। यात्रा के दौरान मंगलवार को रामकुमार ने प्राण त्याग दिए। इसकी जानकारी किसी को भी नहीं हुई।

झांसी स्टेशन के पूर्व रामकुमार की मौत की जानकारी उस समय लगी जब उसकी पत्नी रोने लगी। इसके बाद झांसी स्टेशन पर रात लगभग 8 बजे ट्रेन के आने पर जीआरपी ने शव को नीचे उतार लिया। रामकुमार की मौत से उसकी पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था।