झांसी। रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन (RKTA) जोनल सचिव(N.C.R) दीपक राजपूत के द्वारा झॉसी मण्डल की नव निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची को जारी की गई जिसमें मण्डल अध्यक्ष उमेश रायकवार, मण्डल सचिव शुभम निरंजन, मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष भाग्य सिंह यादव, मण्डल संगठन मंत्री कुलदीप राजपूत, मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष झा, मण्डल मीडिया प्रभारी शरद बबेले एवं अन्य सभी पदाधिकरियों को झांसी मण्डल के ट्रैकमेंटेनर के उज्वाल भविष्य की जिम्मेदारी दी गई।