अल्पसंख्यक व शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष घोषित
झाँसी । समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय किसान बाजार मे जिलाध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता एवं पूर्व एमएलसी तिलक चन्द्र अहिरवार के मुख्य अतिथि व राहुल सक्सेना के विशिष्ट अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी व अल्पसंख्यक/ शिक्षक सभा के जिलाध्यक्षों को न्युक्ति पत्र देकर पार्टी कि नीतियों को जन जन तक पहुँचाने व मिशन 2022 को फतह करने का संकल्प लिया गया । इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने बताया कि पांच चरणों मे जिला कार्यकारिणी व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो की घोषणा की जायेगी । पहले चरण में मंगलवार को जिला कार्यकारिणी व अल्पसंख्यक सभा, शिक्षक सभा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। जिला कार्यकारिणी में 1 जिला महासचिव, दो जिला उपाध्यक्ष, 6 जिला सचिव, 5 कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने अल्पसंख्यक सभा में जिलाध्यक्ष डेनियल साईमन व जिला महासचिव चांद राईन, शिक्षक सभा में जिलाध्यक्ष डाॅ0 अशोक यादव सहित जिला कार्यकारिणी मे जिला महासचिव के के सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय झासिया व तारिक़ अनवर और जिला सचिव अबरार अली , राजेन्द्र अहिरवार, आनंद गुप्ता, प्रियंक श्रीवास्तव, प्रमोद यादव , नदीम अली हाशमी सहित जिला सदस्य मे तरूण सेन, महेन्द्र प्रजापति, प्रताप सिंह दांगी, संतोष कुशवाहा, अभिषेक यादव को न्युक्ति पत्र देकर आगामी चुनाव मे जीत हासिल करने का आव्हान किया। इस अवसर पर संजय पाल, प्रदीप कुशवाहा, सैय्यद मजहर अली, फिरोज राईन, राहुल महालया, विक्रम यादव, राकेश श्रीवास, हेमंत यादव, योगेश योगी, कालीचरण रायकवार, सतीष रायकवार, जीतू रायकवार, गजराज रायकवार, धीरज रायकवार (पार्षद), तौफीक अहमद, इमरान खान, जयदेव शिवहरे, शिवम कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, आनंद साहू, श्रीपत साहू, नकूल नायक, सोनू रायकवार, वासूदेव राजपूत, विजय पहारिया, आनंद पहारिया, अरविंद गुप्ता, एल्विंस मसीह, संदीप हयारण, गौरव हयारण, शैंकी कनौजिया, सीशान खान, अंकित बंगरा, राहुल यादव, राजकुमार अहिरवार, जितेन्द्र सेनी, वरूण मोनू, बाबूलाल यादव, राधेलाल बौद्ध, अरविंद लखेरें, घनश्याम परिहार मौजूद रहे। संचालन मीडिया प्रभारी आरिफ खान ने किया एवं के.के.सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।