• 2 माह में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जनपद के 276 सब सेंटर को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आधुनिक बनाया
  • आयुष्मान वैलनेस सेंटर/ सब सेंटर में ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं व जागरूकता कार्यक्रम होंगे
  • झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि जनपद झांसी के समस्त विकास खंडों में 276 एएनएम सेंटर का रिकॉर्ड समय में जीर्णोद्धार करते हुए उन्हें पंचायती राज विभाग के माध्यम से आधुनिक बनाया गया। नए स्वरूप में तैयार हुए आयुष्मान वेलनेस सेंटर/ उप स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, प्रसूति सेवा, टीकाकरण के साथ ही सहायक नर्स और ए एन एम के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है, जो इन सभी को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान वैलनेस सेंटर/ सब सेंटर में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण और नवजात की देखभाल कैसे की जाती है उसके बारे में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
    जिलाधिकारी ने बताया कि बबीना 34, बड़ागांव 26, चिरगांव 37,मोंठ 34, गुरसराय 38, बामोर 39, बंगरा 30 तथा मऊरानीपुर 38 एएनएम सेंटरो का जीर्णोद्धार करते हुए उन्हें आधुनिक बनाया गया। यह का ऑपरेशन कायाकल्प पंचायती राज विभाग द्वारा 2 माह में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए पूर्ण किया गया।इस कार्य में ग्राम विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधानों और पंचायती राज विभाग को किए गए कार्य पर विशेष धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी ने वर्तमान व निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी के लिए विशेष प्रशंसा व्यक्त की और किए गए कार्य पर शुभकामनाएं दी।