तीन चोर दबोचे, विविध स्थानों से चुराए नौ वाहन बरामद

झांसी। जनपद की प्रेमनगर थाना पुलिस ने ऐसे तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो पैरोल पर छूटने के बाद वाहन चोरी की वारदातें करना शुरू कर दी थी । तीनों के पास से बड़ी संख्या में चोरी की बाइकें बरामद की है। पकड़े गये तीनों चोरों ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी को धंधा बना लिया था।

दरसल, कोविड-19 से बचने के नियमों का सख्ती से पालन कराने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर जनपद में थानों की पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्रेमनगर थाना पुलिस भी क्षेत्र के डगरिया तिराहे पर अभियान चलाते हुए चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस को बाइक पर तीन सवार संदिग्ध युवक नजर आए। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और बाइक सम्बधिंत दस्तावेज मांगे, किंतु जिन्हें वह नहीं दिखा पाए। तीनों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। जहां सख्ती से पूछतांछ करने पर पुलिस को पता चलाकि उक्त बाइक चोरी की है और विविध स्थानों से चुराई गई गाड़ियां छिपा कर रखी हैं। इस पर पुलिस ने पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर चोरी की अन्य 9 और बाइकें बरामद कर ली।
एसएसपी के अनुसार पकड़े गये चोरों ने अपने नाम शिवम माहौर निवासी प्रेमनगर, दीपक अहिरवार निवासी चिरगांव और पवन अहिरवार हंसारी बताया। तीनों चोरों पर कई मामले दर्ज है। उक्त चोर जेल में बंद में थे और कुछ माह पहले कोविड-19 की वजह से पैराल पर जेल से छूटे थे। छूटने के बाद बदमाश ने अपना नया गिरोह बनाया और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। घटना अंजाम देने के बाद बाइकों को झाड़ियों में छुपा कर रखा जाता था।