झांसी। जनपद के बामौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कुछ ही दूरी पर मोटर साइकिल सवार दो युवकों का एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गयी।
थाना गुरसरांय अन्तर्गत ग्राम बरगांय खगांर निवासी अमन पुत्र अंगद सिंह उम्र वीस वर्ष अपनी अपाचे नयी मोटरसाइकिल से बामौर की ओर आ यहा था कि बामौर के समीप रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया जिससे मोटरसाइकिल चला रहे अमन एवं पीछे बैठे अमित पुत्र नरेन्द्र उम्र 18 वर्षीय गिर पड़े। जिसमें अमन की मौके पर ही मौत हो गयी दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर लाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ के के राजपूत ने अमन को मृत घोषित कर दिया। वही घायल अमित का इलाज कर दिया गया। ।