Oplus_16908288

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 01801/01802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – गोविंदपुरी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल गाड़ी को संशोधित कोच संरचना के साथ चलाया जा रहा है, जिसकी प्रभावी अवधि 09.04.2025 से 30.04.2025 है । नए संशोधन अनुसार उक्त गाड़ी में अब 02 एसएलआर/ दिव्यांग कोच, 05 सामान्य श्रेणी कोच, 02 स्लीपर कोच, 04 द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 01 एसी चेयर कार सहित कुल 14 ICF कोच हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है ट्रेन में उपलब्ध कोचों की सुविधा अनुसार यात्रा का लाभ लें l