झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 19666/65 उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस एवं गाडी सं 19664/63 खजुराहो-इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच स्थाई रूप से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत
19666/65 उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस में 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच उदयपुर से 1 फरवरी से एवं खजुराहो से 4 फरवरी से जोड़ा जाएगा जबकि 19664/63 खजुराहो-इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस में खजुराहो से 2 फरवरी से एवं इंदौर से 3 फरवरी से जोड़ा जाएगा। इस तरह संशोधित गाडी संरचना में एसएलआर-2, सामान्य-4, शयनयान-9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच-4, वातानुकूलित प्रथम/द्वितीय श्रेणी कोच-1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच-1 सहित कुल 21 कोच होंगे।