• बड़ी संख्या में अतीत व भविष्य के टिकिट, कई पर्सनल आईडी मिलीं
    झांसी। रेल सुरक्षा बल डिटेक्टिव विंग झांसी व रेल सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन द्वारा राठ में दो स्थानों पर छापा मार कर अनधिकृत रूप से पर्सनल आईडी पर ई-टिकट बनाते दो युवकों को पकड़ कर कार्यवाही की। इस कार्यवाही में एक युवक से 45 आईडी में अतीत की यात्रा के 3836 व भविष्य की यात्रा के 5 ई-टिकिट की बरामदगी हुई जबकि दूसरे से 5 आईडी में अतीत की यात्रा के 296 ई टिकट कीमत 270290 रुपए व भविष्य की यात्रा के 3 ई-टिकिट कीमत 2710 रुपए बरामद कर लिए।
    बताया गया है कि आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक भानचन्द्र अनुरागीए, अब्दुल आरिफ , ओमवीर सिंह एवं रे0सु0ब0 अ0आ0शा0 झांसी के प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक बीएस राजपूत, प्रधान आरक्षी रामेश्वर सिंह, आरक्षी अरूण सिंह राठौर, दीपक कुमार रेलवे यात्रा ई टिकट अवैध व्यापार सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ऑनलाइन सेंटर शक्ति मंदिर के पास रानी लक्ष्मी बाईगेट, तहसील राठ पर पहुंचे। वहां सोमेन्द्र सोनी पुत्र कैलाश चन्द्र सोनी निवासी मियॉंपुरा तह राठ थाना राठ जिला हमीरपुर उ0प्र0 मिला। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह अपनी पर्सनल यूजर आईडी से रेल यात्रा ई टिकट बनाकर मुनाफे के साथ बिना किसी वैध अधिकार के जरूरतमुदों को बेचता है। उक्त व्यक्ति ने अपने पास से 5 आागामी यात्रा ई टिकट अपने कम्प्यूटर से निकाल कर दिए व बताया कि ये टिकट ग्राहकों के लिए ही बनाए थे। सोमेन्द्र ने 45 अदद यूजर आईडी भी बताई व अपनी एसबीआई के खाते से उक्त टिकट बनाने में ट्रांजेक्शन करना बताया। बरामद टिकट व मुलजिम को लेकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन आकर निरीक्षक प्रभारी के आदेश पर आरोपी सोमेन्द्र सोनी के खिलाफ पोस्ट पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।
    इसी प्रकार उक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मैहरबाबा कम्प्यूटर काजी पुरा तहसील राठ थाना राठ जिला हमीरपुर में छापा मारा। वहां राजेश कुमार अनुरागी पुत्र श्री बालकिशन अनुरागी निवासी पठानपुरा तह राठ थाना राठ जिला हमीरपुर ई-टिकट बनाते मिला। पूछताछ में बताया कि वह अपनी पर्सनल यूजर आईडी से रेल यात्रा ई टिकट बनाकर मुनाफे के साथ बिना किसी वैध अधिकार के जरूरतमुदों को बेचता है। उक्त व्यक्ति ने अपने पास से 3 रेलवे आगामी यात्रा ई-टिकिट कीमत 2710 रुपए व 11 पिछली यात्रा ई टिकट कीमत 11075 रुपए निकाल कर दिए। उसने बताया कि यह टिकट ग्राहकों के लिए ही बनाए थे। राजेश ने 5 यूजर आईडी भी बताई व अपनी एसबीआई के खाते से उक्त टिकट बनाने में ट्रांजेक्शन करना बताया। बरामद टिकट व मुलजिम को पोस्ट पर लाकर निरीक्षक प्रभारी के आदेश पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।