• मोंठ पुलिस ने भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब को किया जमींदोज
    झांसी। आबकारी विभाग झांसी के मंडलीय कार्यालय में उप आबकारी आयुक्त एसके राय के निर्देशन में स्टोर में रखी कालातीत (एक्सपायरी) बियर की 140 पेटी नष्ट की गई। गौरतलब है कि बियर की मेड और एक्सपायरी डेट पहले से ही तय होती है। यदि निर्धारित समयावधि में सम्बन्धित बियर की खेप नहीं निकल पायी और एक्सपायरी डेट निकल जाती है तो उसका उपयोग बर्जित होता है। इसको देखते हुए एक्सपायरी डेट के माल को नष्ट कर दिया जाता है ताकि इसका पुन: उपयोग नहीं किया जा सके। यह एक्सपायरी डेट का माल एक थोक बिक्रेता के यहां रखा था। उप आबकारी आयुक्त ने बताया कि 140 पेटी बियर नष्ट की गई है उसकी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में पूरी की गई। इस दौरान बियर के कै न नष्ट करने के बाद गत्तों और स्टीकर को आग के हवाले भी किया गया ताकि उनका दोबारा प्रयोग न किया जा सके। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्टाक के सत्यापन के साथ यह भी देखा जाता है कि एक्सपायरी डेट का माल कितना बचा है।
    इसी प्रकार न्यायालय के आदेश पर थाना मोंठ में आबकारी अधिनियम के १६३ अभियोगों के माल जो १८३ अभियुक्तों से बरामद हुए थे का निस्तारण करते हुए नष्ट किया गया। इसके तहत १३० बोतल अंग्रेजी शराब, ५६ पेटी में २५१५ क्वार्टर अंग्रेजी शराब, २०५ पेटी में ८१६० क्वार्टर देशी शराब, १३५४५ लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट करने वाली कमेटी के समक्ष नष्ट कर जमीन में दफन कर दिया गया।