झांसी। गणतंत्र दिवस के अक्सर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी श्रंखला में वनस्पति विज्ञान की डॉ गजाला रिजवी एवं प्रियंका सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक लेबोरेटरी मैनुअल ऑफ प्लांट पैथोलॉजी एवं रसायन विज्ञान के डॉ धीरेंद्र शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ऊष्मागतिकी का विमोचन कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर द्वारा गाँधी सभागार में अनेक शिक्षकों की उपस्थित में हुआ।

इस दौरान डॉ गजाला रिज़वी ने बताया की लेबोरेटरी मैनुअल ऑफ प्लांट पैथोलॉजी स्नातक परास्नातक एवं शोध छात्रों के लिए उपयोगी है। डॉक्टर धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ऊष्मागतिकी बीएससी एमएससी बीएससी ऑनर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।