झांसी। जनपद के बबीना में पुलिस ने सात बंग्लादेशी घुसपैठियों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि सातों बंग्लादेशी बिना वैध प्रपत्र के किस उददेश्य से बबीना जैसे संवेदनशील इलाके में रह रहे थे। एसएसपी डी प्रदीप ने बताया कि पकड़े गए घुसपैठियों के खिलाफ विदेशी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, इसके साथ ही यह जानकारी भी जुटाई जा रही है यह लोग भारत में कैसे आए थे और यहां पर क्या कर रहे थे।
दरअसल, थाना बबीना के प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह और उप निरीक्षक देवेश कुमार को बबीना कस्बे में कर्मा होटल के पास सात संदिग्ध लोगों को मछली का तेल बेचते हुए पकड़ा। जब उनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि यह सभी बंग्लादेशी नागरिक हैं। पुलिस ने जब उनसे भारत में प्रवेश से सम्बन्धित कागजातों की मांग की तो वह नहीं दिखा सके। इससे साबित हो गया कि यह घुसपैठिये हैं। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम क्रमश: बांग्लादेश के ढाका के नादौर सिंगरा निवासी मामून शेख, मिलन शेख, मुकुल शेख, मोनू वैध, सीजर शेख, असलम शेख, पालन शेख बताया। पुलिस ने सातों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सातों लोग झांसी सहित अन्य जिलों में कहां-कहां व कब तक रहे और बबीना तक कैसे पहुंचे। पुलिस की मानें तो अभी तक की जांच में यह बात साफ है कि ये लोग किसी आतंकी संगठन से जुड़े नहीं है। फिलहाल कई पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस द्वारा उस होटल संचालक से भी पूछताछ कर रही है जहां ये लोग रुके हुए थे। सातों को थाने पर लाकर विदेशी अधिनियम के तहत कार्यवाही की। सातों से पुलिस व गुप्तचर इकाई द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। बंग्लादेशी घुसपैठियों की बबीना जैसे संवेदनशील सेन्य क्षेत्र में मौजूदगी किसी खतरे की तरफ इशारा करती है।