- पहले बल्लेबाजी कर लखनऊ ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 176 रन 
 उरई। डॉ भारती मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का मैच लखनऊ और बाराबंकी क्लब के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ ने 12 रन से बाराबंकी टीम को शिकस्त दी और पाँच पेनाल्टी रन कुल 17 रन से बाराबंकी परास्त रही।
 इंदिरा स्टेडियम पर चल रहे इस टूर्नामेंट में आज दोनों टीमों से डेवलप कमेटी अध्यक्ष श्याम बाबू और डीसीए अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार ने परिचय प्राप्त किया। आज के रोमांचक मैच का टॉस बाराबंकी ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभनूर सिंह और निखिल सिंह की 50 रन की साझेदारी हुई। लखनऊ का पहला विकेट 68 रन पर निखिल सिंह के रूप में गिरा जिसमें निखिल सिंह को शुभम ने बोल्ड किया और निखिल 31 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी प्रभनूर और अंश के बीच हुई जिसमें प्रभनूर सिंह वैभव की बॉल पर 87 रन बनाकर कैच आउट हो गए। लखनऊ का तीसरा विकेट अंश के रूप में गिरा जिसमें अंश ने 36 रन बनाए और शिवम की बॉल पर कैच आउट हो गए। इस टूर्नामेंट का अब तक का एक सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ ने 176 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए। लंच के बाद 177 रन का पीछा करने मैदान पर उतरी बाराबंकी की टीम के ओपनर सौरभ सिंह और विनायक निगम ने 27 रन की साझेदारी की मगर सौरभ सिंह मात्र 6 रन बनाकर रोहित द्विवेदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे विकेट के लिए विनायक निगम 37 रन बनाकर अंश की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। तीसरा विकेट के लिए 51 रन बना कर सत्यम अवस्थी अंश की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए बाराबंकी का चौथा विकेट शैलेंद्र यादव का गिरा जो 82 रन बना कर मिलन की गेंद पर मिलन को ही कैच दे बैठे। बाराबंकी पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था तभी शिवम जयसवाल और आदित्य यादव के बीच 68 रन की साझेदारी हुई उस समय बाराबंकी में 149 रन 27.1 गेंद पर बना लिए थे मगर इसके बाद मैच और भी रोमांचक होता दिखाई दिया समय बाराबंकी को अंतिम ओवर में 26 रनों की जरूरत थी 6 बॉल और 26 रन छक्का मारकर मैच स्कोर पुन: रोमांचित किया मगर तभी लगातार 3 विकेट गिरने से बाराबंकी लखनऊ से पराजित हुई लखनऊ की ओर से अंश ने अपने 6 ओवर में 25 रन और 2 विकेट लिए वही विप राज ने 2 ओवर में 2 विकेट और 14 रन दिए रोहित और मिलन ने एक-एक विकेट लिया और तीसरे दिन के रोमांचक मैच में लखनऊ की टीम फाइनल में पहुंच गई।
 इस मौके पर क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन श्याम बाबू, जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया, शरद श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अवैतनिक सचिव विकास कुमार शर्मा, नीरज पाठक, शरद श्रीवास्तव, डॉ राकेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। मंगलवार को सुल्तानपुर और बहराइच के बीच मैच खेला जाएगा।
 
		











