झांसी। अवैध शराब के उत्पाद व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व उप आबकारी आयुक्तझांसी प्रभार एसके राय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन रोशन लाल, आबकारी निरीक्षक एसएसएफ ए अजय कुमार गौड़ व थाना प्रभारी लहचूरा आदया प्रसाद वर्मा द्वारा मय आबकारी व पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से कबूतरा डेरा रोरा में दबिश दी गयी। इस कार्यवाही में डेरा पर भगदड़ मच गयी। संयुक्त टीम ने डेरा पर टंकियों में भरा लगभग एक हजार किग्रा लहन व भटिटयां आदि उपकरण, वर्तन को नष्ट किया गया। डेरा से सौ लिटर अवैध कच्ची शराब को जब्त कर अभियुक्ताओं राजेश बाई पत्नी विजय सिंह व आशा बाई पत्नी बुध सिंह के खिलाफ थाना लहचूरा मेंं अभियोग पंजीकृत किया गया।