झांसी। मण्डल में संरक्षा संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए 9 रेल कर्मियों को संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें उप स्टेशन प्रबंधक आंतरी संदीप कुशवाहा, ट्रैक मैन चिरगांव सुनील कुमार, वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ चिरगांव) एसके तिवारी, ट्रैक मैन मोहासा हरी केवल प्रसाद यादव, ट्रैक मैन्टैनर महोबा महेंद्र कुमार व राजेंद्र कुमार, सहायक लोको पायलट मेल राहुल कुमार रायकवार, ट्रैक मैन्टैनर नूराबाद श्याम सिंह मीना एवं ट्रैक मैन दैलवारा जोरावल ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता पूर्वक कार्य निष्पादन करने पर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त सभी कर्मचारियों द्वारा सतर्कता व तत्परता पूर्वक कार्यवाही किए जाने पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा 500 रुपए का नकद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे रेल संरक्षा में दुर्घटना बचाने में सहयोग करने हेतु प्रति माह एक पुरस्कार 3000 रुपए का रेल संरक्षा प्रहरी के नाम से दिया जा सकता है। इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर समन्वय राजेश कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह एवं मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।