झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत समस्याओं को लेकर महाप्रबन्धक विद्युत से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि उपभोक्ताओं पर विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कर दी जाती है जब कि उसे मालूम ही नहीं होता कि उसने किया क्या है? अस्थाई कनेक्शन जो प्रीपेड है थोड़ा लोड अधिक होने पर कट जाता है उस प्रणाली को बदला जाये। बिजली के बिल में अनेक अनुचित चार्ज हैं, उन्हें खत्म किया जाये व बिल की भाषा का सरलीकरण किया जाये।
अरविंद वशिष्ठ अध्यक्ष शहर कांग्रेस ने महानगर की प्रमुख समस्या का उल्लेख करते हुये कहा कि ५-१० वर्ष पुराने उपभोक्ताओं जो पूर्व में सिक्योरिटी जमा किये हुये है उनसे दोबारा सिक्योरिटी जमा कराना खुली लूट है जिसे बंद किया जाना चाहिये। पिछोर में टंकी का विद्युत कनेक्शन अतिशीघ्र हो जिससे गर्मी में जल आपूर्ति हो सके। गर्मी आने से पूर्व मेंटीनेंस, सचल ट्रांसफार्मर, कटौती नहीं करने आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी। महाप्रबन्धक ने पिछोर टंकी का विद्युत कनेक्शन हेतु तुरंत आदेश किये व अन्य समस्याओं पर कहा कि जो उनके स्तर की है निदान किया जायेगा एवं बाकी उच्च स्तर पर ज्ञापन भेज दिया जायेगा। उक्त अवसर पर राजेन्द्र रेजा, इम्त्यिाज हुसैन, शम्भू सेन, प्रभापाल, जितेन्द्र भदौरिया, अनवर अली, सरला भदौरिया, मजहर अली, अनिल रिछारिया, आबिदा, फरीदा, मुनीर अहमद, आफताब, मुन्नी अहिरवार, मुन्नी कनौजिया, हजरत खान, हैदर अली आदि उपस्थित रहे।