झांसी। जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत बकरी के तीन बच्चों को खा लेने वाले कुत्ते को एक बेरहम युवक ने बिजली के खम्भे से बांधकर लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने पर पशु प्रेमियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत सिमराहा में एक कुत्ते को विद्युत पोल से बांध कर एक युवक द्वारा लाठी से ताबड़तोड़ बार किए। वह कुत्ते के सर पर तब तक बार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। यह मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक कुत्ते को रस्सी से खम्भे से बांधा गया है । खम्भे से बांधकर युवक लाठी से उसके सिर पर कई बार हमला कर रहा है । वह हमला जब तक करता रहा जब तक कुत्ता मर नहीं गया।
वायरल वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि कुत्ते ने कई बकरों को खा लिया था जिससे गुस्से में आकर युवक ने कुत्ते को मार दिया है। इसकी जानकारी लगने पर दया फाउंडेशन के नरेंद्र पांचाल, श्री राम राजा गऊ सेवा समिति की दीक्षा शाक्य आदि पशु प्रेमी थाना सदर बाजार पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी 40 वर्षीय काशीराम वंशकार को गिरफ्तार कर लिया।