झांसी। जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गरौठा रोड पर ग्राम फुटयारा में पिकअप और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सोमवार को पूवान्ह लगभग 11 बजे घटित इस घटना के सम्बन्ध मेंं बताया गया है कि मऊरानीपुर की ओर से गरौठा की ओर जा रही पिकअप क्रमांक यूपी 93 सीटी 1445 जैसे ही ग्राम फुटयारा पहुंची विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 93 बीसी 2795 से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित सवार व पिकअप पलट गई। इस घटना में दोनों वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर घायलों में 40 वर्षीय पप्पू कोरी उर्फ दीनदयाल पुत्र मनोहर लाल निवासी इटायल की मौत हो गयी। गम्भीर घायल धूराम, रामवती, रहीसा, रिजवान निवासी गरौठा को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।