झांसी। पुलिस यातायात कार्यालय से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना की उपस्थित में किया गया।

इस अवसर पर सभी अधिकारीगण द्वारा जनपदवासियों सहित सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी तथा बताया कि अधिकांश जनहानि/मृत्यु सड़क दुर्घटना के दौरान होती है, जिसमे नियमो का पालन न करने से अधिकांश मृत्यु होना पाया गया है। इसलिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों/यातायात संकेतों आदि का अनिवार्य रूप से पालन करें, जैसे दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग, चार पहिया वाहन चालकों व सवारी का शीटवेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, उल्टे साइड से आ रहे वाहन चालको का संकेतो/ लाइट्स का अनिवार्य प्रयोग, शराब पीकर वाहन को न चलांए, वाहन चलाते समय मोबाइल की लीड अथवा ब्लूटुथ का प्रयोग न करें आदि एवं नाबालिगों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करें आदि विषयों पर जागरूक किया गया। साथ ही अपील की गयी की सभी जनपदवासी स्वंय जागरूक हो एवं अपने जानने वाले व परिवारीजनों/रिस्तेदारो को भी जागरूक करें। तत्पश्चात श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय झांसी व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय झांसी द्वारा ट्रैफिक पुलिस की गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अनुज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन/सदर अरूण कुमार चौरसिया, प्रभारी यातायात एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे।