Oplus_131072

झांसी। कुत्तों की वफादारी की कई कहानियां हैं। इस फेहरिस्त में झांसी में भी एक ऐसी वफादारी की कहानी जुड़ गयी जिसने सुना वह कुत्ते की तारीफ करने लगा। इसमें मालिक या परिवार की जान का खतरा देखा तो कुत्ता अपनी जान की परवाह किए बगैर मौत से भिड़ गया। इस जंग में जीत वफादार कुत्ते की हुई। यह सनसनीखेज मामला रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजवाह निवासी सागर सिंह यादव के घर का है।

सागर के घर पर जैनी नाम का पिटबुल नस्ल का डॉग पला हुआ है। उनका पूरा परिवार जैनी को परिवार के सदस्य की तरह रखते है। बताया जा रहा है कि गत दिवस कोबरा सांप उनके घर में घुस गया। सांप दरवाजे के अंदर पहुंच पाता कि बाउंड्री पर ही जैनी ने सांप को देख लिया। जैनी को यह समझते देर नहीं लगी कि सांप उसके मालिक या परिवार के सदस्य की जान का खतरा बन सकता है।

पलक झपकते ही जैनी रस्सी तोड़ कर सांप से भिड़ गया। करीब देर चली कुत्ते और सांप की लड़ाई में आखिरकार वफादारी की जीत हुई। जैनी ने सांप के टुकड़े कर डाले। सभी भयंकर जहरीले सांप के टुकड़े टुकड़े देख दंग रह गए और सभी ने जैनी की वफादारी की तारीफ की।