प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की प्रयागराज जंक्शन के सामने युवा सम्मेलन अभिजीत राय की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि राधेश्याम पाण्डेय विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ, विशिष्ट अतिथि के रूप में रविकांत जिला महामंत्री, रघुनंदन सिंह जिला संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ, स्वराज सिंह प्रदेश मंत्री, जगदम्बा विश्वकर्मा मंत्री आर एम एस रहे। मण्डल मंत्र आशीष भी मंच पर रहे। सयुंक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ो कर्मचारी एकत्रित हुये।
सम्मेलन के प्रमुख वक्ता संयुक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन ने सरकार के साथ सांठ-गांठ करके 2004 में न्यू पेंशन स्कीम लाकर विश्वास घात किया और फिर 2024 मे यूपीएस लाकर कर्मचारियों के साथ छुरा भोंकने का काम किया। यूपीएस में कर्मचारी का सारा फंड जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने कहा ट्रैक मैन का शोषण हो रहा है साथ ही साथ इन दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन के राज मे रेल का हर कर्मचारी के मौलिक अधिकार से वंचित है तथा उनका शोषण हो रहा। ये दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन सिर्फ अपना और अपने चट्टे-बट्टों को फायदा दिलाती है।
हमें सिर्फ ओल्ड पेंशन स्कीम चाहिए बाकि सब वापस करो।
मंडल मंत्री आशीष मिश्र ने कहा दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चला रहे और अपने परिवार को रेल में नौकरी लगा रहे। संचालन करते हुए संयुक्त मंडल मंत्री सत्यम गुप्ता ने कहा कि बोनस की सीलिंग लिमिट बङाई जाये और 7वे कमीशन के अनुसार मिले। सम्मेलन में अन्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान NCRES मुख्यालय शाखा के बीरबल ठाकुर, NCRMU से योगेन्द्र बहादुर सिंह अपने साथी कर्मचारियों को लेकर शामिल हुये। कार्यक्रम में सभी विभाग कैरेज, टेल लाइटिंग, पावर, ऐसी, लेखा, चेकिंग, गार्ड, लोको, ट्रैक।मैन, पार्सल, मुख्यालय, डी आर एम आदि के कर्मचारियों का झुंड आता रहा और मौजूद रहे।












