झांसी । 24 सितम्बर को 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में कार्यरत मूख्य टिकट निरीक्षक एस के शर्मा, SrCCTC वंदना द्विवेदी एवं पूजा माहौर को नियमित टिकट जांच के दौरान S2 कोच में एक किशोरी बिना टिकट मिली । पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि उक्त किशोरी अपने घर वालों को बिना बताए ही घर से भाग आयी है।
इसकी सूचना वाणिज्य नियंत्रक को दी गयी I इसके पश्चात् उक्त लड़की को सुरक्षित घर वापसी के लिए RPF मथुरा जंक्शन की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसके बाद किशोरी के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने पर किशोरी को सकुशल उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया।