झांसी । आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे,झाँसी द्वारा अनुभागीय कार्यालय पुलिस ऑफिस झाँसी पर समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने के लिये निर्देश दिये गये।

मीटिंग में जीआरपी अनुभाग झाँसी के बॉर्डर से सटे मध्य प्रदेश के जीआरपी थाना ग्वालियर, बीना जीआरपी थाना प्रभारी के साथ जीआरपी थाना झाँसी, जीआरपी थाना प्रभारी ललितपुर व थाना प्रभारी आरपीएफ पोस्ट झाँसी उपस्थित रहे । इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि बॉर्डर पर जीआरपी टीमों के मध्य समन्वय बना रहे ताकि चेकिंग को प्रभावी रूप से किया जा सके।

मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी, थाना प्रभारी जीआरपी झाँसी, थाना प्रभारी जीआरपी ललितपुर, थाना प्रभारी ग्वालियर जीआरपी मध्य प्रदेश, थाना प्रभारी बीना जीआरपी मध्य प्रदेश, थाना प्रभारी आऱपीएफ पोस्ट झाँसी शामिल रहे।