परिजनों का हड्डी के डॉक्टर पर ऑपरेशन करने का आरोप, जांच हेतु टीम गठित
झांसी। कानपुर रोड स्थित एक नर्सिंगहोम में आपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने शनिवार सुबह जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि हड्डी के डॉक्टर ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया। इससे उसकी मौत हुई। डॉक्टर ने उसके उपचार की फाइल भी गायब कर दी। हंगामा की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। पुलिस अफसर ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। सीएमओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के उन्नाव बालाजी रोड अयोध्या पुरी कॉलोनी निवासी मुकेश राजपूत अपनी गर्भवती पत्नी सोनम राजपूत को प्रसव पीड़ा होने पर शिवाजी नगर स्थित चिरंजीवी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही। इसके बाद शुक्रवार देर रात सोनम का ऑपरेशन किया गया लेकिन ऑपरेशन महिला डॉक्टर ने ना करके हड्डी के डॉक्टर ने कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। सोनम की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टर पर गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाने लगे।
मुकेश का आरोप था कि हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की पत्नी नंदिता गायनिक है, लेकिन उन्होंने उसकी पत्नी का ऑपरेशन नहीं किया। बल्कि हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ ने उनकी पत्नी का ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही डॉक्टर को बुलाने पर वह नहीं आ रहे ओर फाइल भी नहीं दे रहे। उत्तेजित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर नवाबाद थाना और सदर बाजार थाना का पुलिस फोर्स सहित एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह और सीओ सिटी रामवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। करीब तीन से चार घंटे तक चले हंगामा के बाद के बाद पुलिस अफसर के समझाने पर परिजन शांत हुए। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतिका की मौत किन कारणों से हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। इस मामले में सीएमओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।