मॉल के अंदर घुसे बंदर ने लड़की को बनाया निशाना, कभी उसके सिर पर बैठा तो कभी नोचे बाल

झांसी। शनिवार को सुबह शहर के सिटी कार्ट मॉल में घुसे बंदर की हरकतों से चीख पुकार मच गई। यह नटखट बंदर पहले तो एक युवक के कंधे पर चढ़ कर बैठ गया और फिर अचानक वहां से छलांग लगाकर एक लड़की के कंधे पर जा बैठा। इससे घबरा कर लड़की चीखने लगी।

यह देख कर मॉल का स्टाफ भी पहुंच गया, किंतु कोई उसे छू भी नहीं पाया। बंदर लड़की के सिर पर जाकर बैठ गया। हालत यह थे कि जैसे जैसे लड़की चीखती वैसे ही बंदर उसे और परेशान करने लगता। बंदर कभी उसके सिर पर बैठ उसके बाल नोंचता तो कभी उसका जूता निकाल उसको दांतों से फाड़ने लगता। जैसे बंदर की लड़की से कोई दुश्मनी हो।

उक्त बंदर की हरकतों को मॉल में मौजूद लोग अपने मोबाइल में वीडियो बनाने में जुट गए। काफी देर तक बंदर का उत्पात चलता रहा। मॉल के स्टाफ ने बंदर को कंबल की मदद से पकड़ने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे। लगभग एक घंटे तक बंदर ने मॉल के अन्दर हंगामा किया और फिर रफूचक्कर हो गया।

इधर, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जब तक पहुंचती बंदर वहां से भाग निकला। वहीं माल में बंदर की पूरी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की चर्चा पूरे झांसी में हो रही है।