छतरपुर मप्र। छतरपुर स्टेशन पर एक किशोर के इंजन पर चढ़ने से ओएचई के करण्ट से मृत होने व डिप्टी एस एस के साथ हुई मारपीट प्रकरण की जांच हेतु आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त झांसी द्वारा छतरपुर पहुंच कर घटनास्थल का विजिट कर जांच पड़ताल की।
गौरतलब है कि 7 अप्रैल को छतरपुर स्टेशन पर PF 3 पर खड़े लोको पर एक किशोर के चढ़ कर सेल्फी लेने के दौरान OHE के करण्ट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। इस घटना से उग्र भीड़ के व्यक्तियों द्वारा ऑन ड्यूटी DY SS पटेल के साथ DY SS रूम में मारपीट व तोड़फोड़ कर दी गई थी। इस घटना की जांच के लिए आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट झांसी छतरपुर पहुंचे और ON DUTY आरपीएफ स्टाफ HC प्रकाश ,CT पुनीत कुमार व ASI RK रावत के बयान निरीक्षक द्वारा नोट किये गए। पीड़ित DY SS पटेल से मोबाइल फोन से बात कर जानकारी ली और उनसे अपने बयान लिखित मंगवाए गए व PM विजयराज के भी बयान प्राप्त किये । बाद में घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया ।

इसके अलावा मौके पर आज की घटना एवम बागेश्वर धाम की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में सिविल पुलिस के  CSP (CO) शैलेन्द्र सिंह के साथ समन्वय मीटिंग की गई।