झांसी। गाड़ी संख्या 02171 एलटीटी-स्पेशल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार की रात 11 बजे सलामतपुर – सांची के मध्य दौड़ रही थी तभी अचानक गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। इसके कारण ट्रेन के कोच नंबर भी 2 के खिड़की के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण कोच में सवार यात्री कांच के टुकड़े लगने से घायल हो जाने से अफरातफरी मच गई। कोच के भयभीत एक यात्री ने ट्रेन के गार्ड रोमेश चौबे को जाकर उक्त घटना की जानकारी दी। इस पर गार्ड ने तत्परता से ट्रेन में तैनात आरपीएफ स्टाफ को घटना की जानकारी दी।  इसके साथ ही उच्च अधिकारियों को बताया। दो घायल यात्रियों को गार्ड द्वारा फर्स्ट एड दे दिया गया और  बताया की डॉक्टर भी झांसी में आयेंगे और गार्ड द्वारा फर्स्ट एड दे दिया गया। झांसी स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही रेलवे अस्पताल से चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ प्लेटफार्म पर पहुंच गया। चिकित्सक ने घायल 2 यात्रियों की चिकित्सा की। दोनो यात्रियों द्वारा गार्ड और आरपीएफ स्टाफ की तुरंत और त्वरित कार्यवाही की तारीफ की गई।