झांसी। भारतीय स्टेट बैंक की प्रेेमनगर शाखा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप महाप्रबन्धक कानपुर दिव्यांशु रंजन ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बैंक ने इस क्षेत्र के विकास के लिए इस शाखा का खोला है। यह शाखा नवीनतम टेक्नालाजी से युक्त है एवं बेहतर ग्राहक सेवा के लिए विशेष प्रबन्धक किए गए हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक राहुल ने कहा कि यहां पर ग्राहकों की लोन स्वीकृति हेतु व्यवस्था की गयी हैै। बताया गया है कि इस शाखा मेें शीघ्र ही एटीएम एवं लाकर्स की सुविधा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में व्यवसाईयों के अलावा मुख्य प्रबन्धक हरीओम, आलोक श्रीवास्तव, रजनी रंजन प्रसाद, सुशील तिवारी राजेश अग्रवाल सहित विविध अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन हरीओम ने एवं आभार शाखा प्रबन्धक पूनम खत्री तलरेजा ने व्यक्त किया।