झांसी। केन्द्रीय रेल मंत्रालय भारत सरकार के नियमानुसार उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के द्वारा राष्ट्रीय पर्यटन पुरूस्कार से सम्मानित जीवन धारा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार को एक बार पुन: मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति झांसी मण्डल का सदस्य मनोनीत किया गया है। गौरतलब है कि प्रदीप ने पूर्व में लगातार दो बार स्थानीय रेल सलाहकार समिति एवं पिछली बार डीआरयूसीसी के सदस्य रहते हुए विभिन्न सुझावों से रेल प्रशासन को अवगत कराया। प्रदीप तिवारी ने बताया कि आगे भी झांसी रेल मण्डल के यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। प्रदीप पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित होटल प्रबन्धन एवं खानपान तकनीकी संस्थान ए ग्वालियर के अधिमान्य एक्जैमिनर भी हैं।