झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 पर 1 से 10 मार्च तक रेल मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के अवसर पर मुख्यालयों, मंडलों, उत्पादन इकाइयों, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एवं अन्य कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। झांसी मंडल में भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण पर सूचनाओं का प्रसारण, मेडिकल कैम्प, महिलाओं हेतु विशेष पुस्तक का अनावरण, दौड़ एवं नुक्क ड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन इस अवसर पर किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा इस वर्ष ईच फॉर इक्वल थीम के माध्यम से लैंगिग समानता के बारे में लोगों जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन भी धूम धाम से किया जाएगा।
इसी क्रम में 5 व 6 मार्च को सीनियर इंस्टीट्यूट झांसी के बैडमिंटन हॉल में विविध कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय कर्मचारी लाभ निधि समिति के सौजन्य से रेल प्रशासन द्वारा किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मंडल रेल प्रबन्धक होंगे। कार्यक्रमानुसार 5 मार्च को रेलवे चिकित्सालय में 9 से 12 बजे तक महिला हेल्थ चैकअप एवं 6 मार्च को सीनियर इंस्टीट्यूट में रंगोली एवं ऑन द स्पॉट वाद-विवाद प्रतियोगिता और 13 बजे कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। उक्त प्रतियोगिताओंं में भाग लेने हेतु महिला रेल कर्मी अपने नाम 3 मार्च तक कार्मिक शाखा में कार्यालय अधीक्षक श्रुति श्रीवास्तव (गोपनीय अनुभाग) को नोट करवा सकती हैं।