झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षी विजय शर्मा व लोकेन्द्र सिंह को दौराने गश्त झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 4 पर दो नवालिग सगे भाई संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम क्रमश: मो. याकूब (12 वर्ष ) व महबूब (14 वर्ष) पुत्रगण उस्मान निवासी ग्राम लदहो, थाना बिरौल लाधा जिला दरभंगा बिहार बताया। उनका कहना था कि वह दो दिन पहले मॉं-बाप के साथ दरभंगा से ट्रेन से मुम्बई जा रहे थे परन्तु रास्ते में कहीं बिछड़ गए हैं। इसके बाद से वह दोनों लावारिसों की तरह घूम रहे हैं। दोनों को पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही के लिए उन्हें रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।