झांसी। यात्रियों एवं नागरिकों से सम्बन्धित रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने व उनकी समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में उप्र उपभोक्ता संरक्षण संस्थान ने मण्डल रेल प्रबन्धक उमरे झांसी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि रेलवे स्टेशन झांसी के प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के वास्ते जो बैंच स्थापित है उनमें से कुछ बैंच टूट गई है उनको शीघ्र रिपेयर कराया जाये अथवा बदला जाये। जीआरपी थाने के बगल में से जो फुटओवर ब्रिज पश्चिम क्षेत्र को मिलाता है उस पर शेड बनाने के लिए संगठन की ओर से धन्यवाद दिया। शेड का लाभ पूर्ण रूप से यात्रियों को मिले उसके लिये शेड को पश्चिम क्षेत्र के बुकिंग ऑफिस तक उसका विस्तार किया जाये एवं मालगोदाम की तरफ के लिये जो सीढिय़ां उतर रही हंै उस पर भी शेड लगवाया जाये। पश्चिम क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण व चौड़ीकरण कार्य भी धीमी गति से चल रहा है उसमें गति प्रदान की जाये। पश्चिम क्षेत्र के टिकट घर को २४ घण्टे खोला जाये। रेलवे प्लेटफार्म पर स्थापित लिफ्ट को शीघ्र प्रारम्भ कराया जाये। इन समस्याओं पर मण्डल प्रमुख ने आश्वासन दिया कि समस्याओं को भविष्य में निष्पादन किया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में प्रांतीय अध्यक्ष के साथ बी.बी. सक्सेना, लक्ष्मी नारायण लहारिया, गुरूमीत सिंह, रामगोपाल टुटेले, चन्द्रसेन, राजेश जैन आदि उपस्थित रहे।