झांसी। विश्व में आपदा बन चुके कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को पृथक रखने के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सात और केंद्रों की स्थापना की है। इन केन्द्रों मे विशेष तौर पर कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आ रहे भारतीयों को रखा जाएगा। बताया गया है कि जिन केन्द्रों को बनाया गया है उनमें उत्तर प्रदेश के झांसी के बबीना सैन्य क्षेत्र सहित जैसलमेर, सूरतगढ, जोधपुर, देवलाली (नासिक, महाराष्ट$) कोलकाता और चेन्नई में स्थापित किए गए हैं। बताया गया है कि कथित रूप से कोरोना पीडि़त नागरिकों को भारत लाया जाएगा। इन्हें सभी सुविधा युक्त तैयार इन केंद्रों पर रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना पहले ही हरियाणा के मानेसर में पृथक केंद्र का संचालन कर रही है जबकि भारतीय वायुसेना द्वारा गाजियाबाद के हिंडन में पृथक केंद्र स्थापित किया गया है।