- कोच में पी रहा था शराब, निलम्बित
झांसी। छत्तीसगढ एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में शराब का सेवन कर रहे जीआरपी के आरक्षी को टोकना पहले टीटीई को भारी पड़ा और फिर आरक्षी को अपने किए पर निलम्बन झेलना पड़ गया। मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, गत दिवस छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बी-टू कोच में 17 से 22 नंबर की सीट पर जीआरपी में तैनात एक सिपाही अपने साथी के साथ शराब पी रहा था। ट्रेन जब तालबेहट स्टेशन के निकट थी तभी सिपाहियों को शराब पीते देख कर ट्रेन में तैनात टीटीई रवि सविता व एके चौधरी ने शराब पीने से मना करते हुये कहा कि कोच में और भी मुसाफिर बैठे है। यह सुन कर शराब पी रहे दोनों सिपाहियों ने टिकट चैकिंग स्टाफ के साथ गाली गलौज करना शुरु कर दिया। चेकिंग स्टाफ द्वारा इसका विरोध करने पर नशे में मदहोश आरक्षी ने मारपीट कर दी। इससे कोच में दहशत फैल गयी। पीडित टीटीई ने घटना की जानकारी झांसी कंट्रोल को देते हुये उच्च अधिकारियों बताया। इसी दौरान ट्रेन में शराब पी रहे दोनों सिपाही ललितपुर स्टेशन पर उतर कर रफूचक्कर हो गए। इस घटना की जानकारी लगने पर जब ट्रेन बीना स्टेशन पहुंची तो वहां कई टिकट चेकिंग कर्मी कोच पर पहुंच गए। इसके बाद पीडित टीटीई ने जीआरपी थाने को आरोपी सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले के संज्ञान में आने पर एसपी जीआरपी ने आरोपी सिपाही सनी यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए।