• कोचों का तापमान 25 डिग्री पर स्थिर
    झांसी। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर इस महामारी से लडऩे में रेलवे द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा एसी डिब्बों से पर्दे एवं कंबल निकालने के आदेश जारी कर दिए गए है। इस निर्णय के अंतर्गत कोरोना वायरस से बचाव हेतु 31 मार्च 2020 तक वातानुकूलित कोचों में यात्रियों को कम्बल प्रदान नहीं किये जायेंगे केवल चादर प्रदान किये जायेंगे। आवश्यकता पर यात्रियों को अतिरिक्त चादर की सुविधा प्रदान की जाएगी। झांसी मंडल की गाडिय़ों के वातानुकूलित कोचों में यात्रियों की सुविधा हेतु यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखते हुए वातानुकूलित कोचों का तापमान 25 डिग्री पर स्थिर रखा जाएगा जिससे यात्रियों को कम्बल की आवश्यकता ही न पड़े। विशेष परिस्थिति में यात्री अपनी सुविधानुसार यात्रा के दौरान अपने साथ अपना स्वयं का कम्बल रख सकते हैं। यह सुरक्षात्मक उपाय यात्रियों के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। झांसी मंडल की बुंदेलखंड एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी मेल, चम्बल एक्सप्रेस आदि गाडिय़ों के वातानुकूलित कोचों में यात्रियों की सुविधा हेतु यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है तथा पर्दों को भी हटाया जा रहा ह।।
    स्टीम क्लीनर से सफाई व सेनेटाइज
    रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों को पैम्फलेट एवं उद्घोषणाओं के माध्यम से कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने संबंधित प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्हें किसी तरह का संक्रमण न हो इसके लिए नियमित तौर पर स्टेशन की साफ-सफाई की जा रही है। स्टेशन परिसर में लगे एस्केलेटर, रैंप की रेलिंग, बेंच, वाटरबूथ, टॉयलेट, दरवाजों के नॉब तथा स्विच आदि की सफाई स्टीम क्लीनर द्वारा करके सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ ही झांसी मंडल के अंतर्गत कोचों के प्रवेश द्वार पर लगे हैंडल, टॉयलेट के नल एवं सीट के आस-पास कीटाणु नाशक का प्रयोग कर उच्च स्तरीय सफाई एवं सेनेटाइज किया जा रहा है।