झांसी। बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद की शनिवार की सुबह दुखों की किरणों के साथ आई। कल तक झांसी ओरेेंज जोन में थी, अब आज की खबर से झांसी रेड जोन से सिर्फ एक कदम दूर रह गया है। झांसी महानगर में कोरोना के एक साथ पांच नए मामले सामने आए हैं। ये सभी हॉटस्पॉट क्षेत्र ओरछा गेट अंदर के  रहने वाले हैं। अब महानगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

दरसल, बुन्देलखण्ड के जनपद झांसी की खिलखिलाती महकती आवोहवा में 25 अप्रैल की सुबह दबे पांव कोरोना वायरस को लेकर ऐसे आई कि ग्रहण ही लग गया। 25 को ओरछा गेट निवासी पहली कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 
29 को महिला का बेटा, जेठ और इसके बाद पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला के कोरोना पॉजिटिव होने से पीड़ित की संख्या बढ़ कर चार हो गयी थी। इससे झांसी ओरेेंज जोन में शामिल हो गया। शनिवार को सुबह आई 21 लोगों की जांच रिपोर्ट में पांच नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गयी। यह सभी हॉटस्पॉट क्षेत्र ओरछा गेट अंदर के रहने वाले हैं और एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। बताया गया है कि इन सभी को मेडिकल कॉलेज या फिर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। बृहस्पतिवार को 98 लोगो की जांच हुई थी, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 5 नए मामले सामने आने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं, अगर हम अब भी नहीं संभले तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। गौरतलब है कि लॉक डाउन 2 बढ़ा दिया गया है, आम जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है, जिला अधिकारी आंद्रा वामसी लगातार अपील कर रहे हैं कि ओरछा गेट के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। वहां पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आवाजाही ना करें, झांसी के बॉर्डर पर एहतियात बढ़ा दी गई है। हर एक आने जाने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, घरों से बेवजह बाहर ना निकले, अन्यथा पुलिस को सख्ती के निर्देश दे दिए गए हैं, जिसका सामना लापरवाह लोगों को करना ही पड़ेगा।