झांसी। जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र के राजापुर गांव पुत्र जन्म की खुशी में शनिवार रात समारोह में रात भर चले बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो जाने पर खुशियों पर ग्रहण लग गया। मजबूर होकर पुलिस ने कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरसल, थाना रक्सा क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी रवींद्र यादव के परिवार में पुत्र जन्म की खुशी में शनिवार की रात डांस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खाने-पीने के दौर के साथ बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। डांस देखने को गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए रात भर कार्यक्रम चलता रहा। इसी बीच मनचलों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाये। रविवार सुबह यह वीडियो अपलोड कर दिये। वीडियो अपलोड होते ही पुलिस को रात में हुए रंगारंग कार्यक्रम की जानकारी हो गई और पुलिस सक्रिय हो गई। 
पुलिस ने जब जांच की तो वीडियो रक्सा के राजापुर गांव का निकला। रक्सा थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में वीडियो सही पाए जाने पर एसआई दिनेश तोमर की तहरीर पर रवींद्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।