Oplus_0

गलियों से भागकर बचाई जान

झांसी। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घनी आबादी वाले छनियापुरा मोहल्ला में बुधवार को विद्युत फाल्ट सुधारने गए विद्युत कर्मियों पर आक्रोशित महिलाओं सहित कुछ लोगों ने हमला कर दिया। कर्मचारियों ने गलियों में भाग कर जान बचाई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।

दरअसल, बुधवार सायं रानी महल विद्युत सब स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की गई कि छनियापुरा में एक लाइन पर लो वोल्टेज आ रहा है। इस सूचना पर लाइन मैन चंदन कुशवाहा, शैलेन्द्र, राजकुमार, मनोज पहुंचे और संबंधित पोल पर सीढ़ी लगाई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपने घर का फाल्ट ठीक करने का दवाब बनाया। इस पर स्टाफ ने शिकायत का फाल्ट करने के बाद उसका फाल्ट ठीक करने को कहा।

इस पर उक्त व्यक्ति भड़क गया और उसने सीढ़ी हटाने को कहा तो विवाद शुरू हो गया। उक्त व्यक्ति ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इसके बाद वहां पहुंची महिलाओं सहित अन्य युवकों लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया। यह देख कर कर्मचारियों ने सीढ़ी आदि छोड़ कर गलियों में भाग कर जान बचाई। इस मामले में कर्मचारियों ने कोतवाली में तहरीर दी है।