लक्ष्मी तालाब, झोकन बाग मेमोरियल, झांसी दुर्ग के आसपास होगा सौंदर्यीकरण

झांसी। जििाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार मेें 15 अगस्त 2020 को होंगे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम इसलिए इसका कार्य जल्द पूरा कराएं। उन्होंने वृंदावनलाल वर्मा पार्क का भी भ्रमण कर किए कार्यों का निरीक्षण। उन्होंने लक्ष्मी तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराए जाने, झोकन बाग मेमोरियल का विकास, झांसी दुर्ग के आसपास सौंदर्यकरण कराने हेतु एएसआई को कार्य स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी ने अपने आवास पर झांसी के सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास के संबंध में आयोजित एक बैठक में उक्त निर्देश दिए। बैठक पश्चात विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने झोकन बाग स्थित मेमोरियल के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण व रानी झांसी दुर्ग के आसपास किए जाने वाले सुंदरीकरण कार्य के लिए स्वीकृति हेतु एएसआई को प्रस्ताव भेजे जाने के साथ तत्काल मेमोरियल के आसपास सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। झांसी नगर के मध्य लक्ष्मी तालाब के सौंदर्यीकरण व पर्यटक स्थल बनाए जाने हेतु उक्त कार्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लेते हुए नगर निगम से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब तक जो कार्य जल निगम द्वारा किया गये है उसकी जानकारी देते हुए व्यय धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र जल निगम तत्काल उपलब्ध कराएं।जिला अधिकारी ने जल निगम को एस टी पी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राजकीय उद्यान नारायण बाग को स्मार्ट पार्क बनाए जाने के लिए नगर निगम, झांसी विकास प्राधिकरण दोनों प्रापर स्टीमेट तैयार करें, स्मार्ट पार्क में ओपन जिम,तिरंगा, एलईडी लाईट, म्यूजिकल फाउंटेन, सुरक्षा, पार्किंग, की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नारायण बाग के आसपास पहाड़ियों का विकास हो उनका सौंदर्यीकरण करते हुए लाईटिंग की जाएगी।इस मौके पर मेयर रामतीर्थ सिंघल, नगर आयुक्त् मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, सीओ केंट डा. विनोद विग्नेश्वरन ए, डीडी उद्यान भैंरम सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम लक्ष्मीनारायण, रोहन सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।