झांसी। नगर निगम में सफाई हवलदारों के स्थानांतरण और राशन कार्ड सत्यापन का काम न होने पर पार्षद भड़क गए और उन्होंने नगर आयुक्त का घेराव कर दिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तब पीछा छूटा।
दरसल, केई समस्याओं को लेकर पार्षद अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे, किंतु समाधान नहीं निकल पा रहा था। गुरुवार को पार्षद अपर नगर आयुक्त शादाब असलम के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लिए दी गई सूची का सत्यापन किए बिना कार्ड निरस्त कर दिए गए। इसके साथ ही पार्षद सफाई हवलदारों के स्थानांतरण का मामला लेकर अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्त के पास गए। आरोप है कि बातचीत के दौरान अपर नगर आयुक्त ने पार्षदों से दूर-दूर बैठने को कहा। इस पर पार्षद भड़क गए। पार्षद फिर नगर आयुक्त के पास पहुंचे, जिस पर नगर आयुक्त ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया तब कहीं पार्षद शांत हुए। अब देखना यह है कि आश्वासन पूरा होता भी है या नहीं।