झांसी। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत छोटी माता मन्दिर के पास अंजनी मोहल्ला के लापता किशोर का शव बिजौली में एसी लोको शेड के पास झाडिय़ों में पड़ा मिला। पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर शव को झाडिय़ों से बरामद कर लिया है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के छोटी माता मन्दिर के पास अंजनी मोहल्ला निवासी विक्रम अहिरवार के घर ४ फरवरी को मोहल्ले का ही विवेक अपने बहनोई हरेन्द्र के साथ आया और विक्रम के १६ वर्षीय पुत्र विशाल अहिरवार को राजगढ़ जाने की कहकर घर ले गया। इसके बाद शाम के समय विशाल ने घर पर फोन से बताया कि वह कुछ समय बाद घर आ जायेगा, लेकिन उसके बाद घर नही आया। विशाल जब घर वापस नही लौटा तो परिजन घबरा गए और इसकी सूचना देने पर पुलिस ने गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू की। उधर, तलाश कर रहे परिजनों ने विशाल को साथ ले जाने वाले विवेक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि विशाल की हत्या कर शव एसी लोको शेड के पास झाडिय़ों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर विशाल का शव एसी लोको शेड के पास रेल लाइन किनारे झाडिय़ों से बरामद किया। पत्थर से सिर कुचलकर विशाल की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता विक्रम अहिरवार की तहरीर पर आरोपी विवेक व हरेन्द्र के खिलाफ धारा ३०२, २०१ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।